Header Ads Widget

Latest Updates

6/recent/ticker-posts

सुप्रीम कोर्ट के इस वकील ने क्यों ठुकरा दिया 50 लाख रुपये फीस का ऑफर

सुप्रीम कोर्ट के कई वकील जहां अपनी शानोशौकत और महंगी फीस की वजह से चर्चा में रहते हैं. वहीं पिछले 24 साल से सुप्रीम कोर्ट के एमिकस क्यूरी के रूप में काम कर रहे वकील रंजीत कुमार ने 50 लाख रूपये फीस के ऑफर से इनकार करके एक मिसाल पेश की है. मंगलवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रंजीत कुमार के व्यवहार की सराहना करते हुए उन्हें अदालत की संपत्ति बताया।

सुप्रीम कोर्ट के इस वकील ने क्यों ठुकरा दिया 50 लाख रुपये फीस का ऑफर?


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट जनहित के बड़े या महत्वपूर्ण मामलों में याचिकाओं, वादियों के जवाब, हलफ़नामों और दस्तावेज़ों को समझने में अपनी सहायता के लिए किसी न किसी वकील को एमिकस क्यूरी नियुक्त करता है. जिसे आम बोलचाल में कोर्ट का मित्र कहा जाता है।

एमिकस क्यूरी संबंधित मामले में दाखिल होने वाले सभी जवाबों और दस्तावेज़ों का अध्ययन करके कोर्ट को बताता है कि कौन पक्ष क्या कह रहा है. साथ ही उक्त मामले में सरकार का क्या रूख है. एमिकस क्यूरी को सरकार की ओर से हर पेशी पर फ़ीस मिलती है।

दिल्ली में अवैध निर्माण मामले में पिछले 24 साल से सुप्रीम कोर्ट में बतौर एमिकस क्यूरी सहायता दे रहे वरिष्ठ वकील रंजीत कुमार ने कभी यह फीस नहीं ली. मंगलवार को सुनवाई को दौरान जब यह बात सुप्रीम कोर्ट के जजों के सामने आई थी तो उन्होंने रंजीत कुमार को सरकार से 50 लाख रूपये की फ़ीस दिलवाने की पेशकश की. लेकिन रंजीत कुमार ने हाथ जोड़कर इस फीस को लेने से इनकार कर दिया।

रंजीत कुमार ने कहा कि वे जनहित के मामले में पैरवी कर रहे हैं, पैसे के लिए नहीं. वे चाहते हैं कि उनकी सेवाओं से समाज को कुछ फायदा हो. जजों ने उनके व्यवहार की सराहना करते हुए उन्हें अदालत की संपत्ति बताया. वकील रंजीत कुमार इससे पहले देश सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं।

Sources Zee news 

Post a Comment

0 Comments