हैक करने वाले मास्टरमाइंड की उम्र महज 17 साल है जिसका नाम टैम्पा है. शुक्रवार (31 जुलाई) को पुलिस ने हैकर को गिरफ्तार कर लिया था और बुधवार (5 अगस्त) को नाबालिग मास्टरमाइंड की कोर्ट में सुनवाई भी हुई।
कोरोना के बीच हैकर के केस की सुनवाई अमेरिकी कोर्ट की ओर से ऑनलाइन (Zoom) ऐप के जरिए हुई. इस दौरान कोर्ट ने हैकर को सजा सुनाई. इसी बीच ऐसा तमाशा हुआ जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा।
दरअसल, कोर्ट जब हैकर की Zoom पर सुनवाई कर रहा था तभी म्यूजिक के साथ पोर्न वीडियो चलने लगा जिसका कार्रवाई पर भी असर पड़ा. इसके बाद जज क्रिस्टोफर ने कुछ समय के लिए कार्रवाई को स्थगित कर दिया. इस सुनवाई का उद्देश टैम्पा की जमानत शर्तों को कम करना था।
बता दें कि हैकर को बेल पर रिहा करने के लिए 7 लाख 25,000 डॉलर की राशि निर्धारित की गई थी लेकिन सुनवाई में उसके वकील इसे कम करने की मांग कर रहे थे. हालांकि अंत में जज ने हैकर को रिहा कर दिया.
Sources- Zee News
0 Comments