Header Ads Widget

Latest Updates

6/recent/ticker-posts

ससुरालियों पर आरोप दहेज के लिए बहू की हत्या की फिर रात के अंधेरे में ही शव को जला कर सबूत मिटाने की कोशिश

दहेज उत्पीड़न को लेकर कितने भी कड़े कानून बन गए हों लेकिन हमारी सामाजिक कुरीतियों से अभी तक खत्म नहीं हो पाया है।


ससुरालियों पर आरोप, दहेज के लिए बहू की हत्या की, फिर रात के अंधेरे में ही शव को जला कर सबूत मिटाने की कोशिश ।


बिहार में पूर्वी चम्पारण के कुशहर गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां पति पर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा है, यहीं नहीं, रात में ही शव को भी जला दिया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, दो अब भी फरार हैं।

क्या है पूरा मामला -

10 दिसंबर को सुबह 6 बजे बिनोद दुबे के घर एक फ़ोन आता है, और फ़ोन पर उनकी बेटी कुमारी सुप्रिया उर्फ़ नेहा के पति कहते हैं कि “नेहा अब नहीं रही।

Also Read - व्यक्ति के धन पर केवल पहली पत्नी को दावा करने का अधिकार किसी ओर को नही - हाईकोर्ट का आदेश

बस, फ़ोन कट, इसके बाद बिनोद दुबे के घर में कोहराम मच जाता है। सुप्रिया के ससुरालवालों को लगातार फ़ोन पर फ़ोन किये जाने लगते हैं, लेकिन कोई फ़ोन नहीं उठाता, थोड़ी देर बाद लड़की का छोटा भाई सुप्रिया के ससुराल पहुंचता है, तो देखता है कि वहां सुप्रिया के ससुर सुरेंद्र पांडेय, उनके दो भाई और ग्राम प्रधान बैठे हैं। 

आरोप है कि ससुरालवालों से पूछने पर भी कोई जवाब नहीं दिया जाता, बस इतना पता चलता है कि उसकी बहन सुप्रिया की रात में मौत हो गयी थी। उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है, और ये भी आरोप है कि लड़की के भाई को तरह-तरह से इमोशनली ब्लैकमेल करने की कोशिश की जाती है, और कहा जाता है कि तुम्हारी बहन तो ख़तम हो गयी, मेरे बेटे के भविष्य का सोचो।

तमाम मान-मनउअल के बावजूद सुप्रिया के घरवालों ने पुलिस को फ़ोन कर दिया, ससुरालवालों पर दहेज़ के चक्कर में हत्या का आरोप दर्ज लगाया। पुलिस को छानबीन से पता चलता है कि सुबह-सुबह ही सुप्रिया की लाश को घर के दरवाज़े के सामने गड्ढा खोदकर जला दिया गया है। सुप्रिया के घरवालों का कहना था कि 9 दिसंबर की रात को घर में सुप्रिया के अलावा चार लोग मौजूद थे, इनमें पति मुकेश रंजन पांडेय, ससुर सुरेंद्र पांडेय, सास इन्द्रासन देवी और जेठानी रिंकी पांडेय मौजूद थीं.। पुलिस ने मुख्य आरोपी मुकेश और सास इन्द्रासन देवी को गिरफ्तार कर लिया है। ससुर और जेठानी रिंकी फरार हैं.।कहा जा रहा है कि रिंकी अपने साथ सुप्रिया के दोनों बच्चों को भी ले गयी है।

बता दें कि मृतक सुप्रिया के दो बेटे थे जिनमें से एक 5 साल का तो दूसरा लगभग 3 साल का था। सुप्रिया के दो बेटे हैं, एक 5 साल का और दूसरा लगभग 3 साल का है।

मुख्य आरोपी मुकेश रंजन पांडेय और सुप्रिया की शादी 7 साल पहले हुई थी। साल 2013 में सुप्रिया की शादी तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के मुकेश रंजन पांडेय के साथ हुई थी। सुप्रिया के घरवालों के मुताबिक़, शादी धूमधाम से की गयी थी, लेकिन शादी के बाद से ही उनकी बेटी के साथ ससुराल में दिक्कत शुरू हो गयी, और उनका आरोप है कि शादी के बाद पांच साल तक सुप्रिया को मायके नहीं आने दिया। 

साल 2018 में डंडे से मारकर उसकी हथेली में फ्रैक्चर कर दिया गया, और सुप्रिया के परिवार वालों का दावा है कि इस घटना के बाद उसके ससुर ने कहा था कि मुकेश से गलती हो गयी थी, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था, लेकिन फिर भी सुप्रिया को अपने मायके नहीं आने दिया गया। और कहा गया कि अभी टूटा हाथ लेकर सुप्रिया घर गयी तो आस-पड़ोस के लोग बातें बनाएंगे।

Also Read - लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं, तो क्या वे कानून के तहत किसी भी संरक्षण के हकदार नहीं होंगे?

इसी साल 2020 में सुप्रिया के भाई गुड्डू की शादी थी, सुप्रिया को वहां जाने से भी मना कर दिया गया था। आरोप है कि जब सुप्रिया की मां ने कुछ पैसे और एक सोने की चैन मुकेश को दी, तब उसे शादी में भेजा गया। ये पूछे जाने पर कि जब इतना कुछ हो रहा था तो कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया, सुप्रिया के भाई गुड्डू ने बताया कि सुप्रिया नहीं चाहती थी कि घर में किसी भी तरह का क्लेश हो। और कहा था कि -

अब यही मेरा घर है और तुम लोग (लड़की के भाई) कुछ भी ऐसा मत करना जिससे मुझे मेरे ही घर में दिक्कत हो जाए, मैं चाहती हूं कि मुकेश का मेरे घरवालों के साथ अच्छा सम्बन्ध हो.”

सुप्रिया हत्या के केस के इन्वेस्टीगेशन अफसर और तुरकौलिया थाने के इंचार्ज ASI सुरेंद्र कुमार ने बताया कि फरार चल रहे दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। मुख्य आरोपी मुकेश रंजन पांडेय पर 304 (बी) और 201 जैसी धाराएं लगाई गयी हैं। इसके अलावा सुप्रिया के घरवालों ने सुप्रिया के दोनों बेटों की कस्टडी मांगी है, उस पर भी विचार किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments