Header Ads Widget

Latest Updates

6/recent/ticker-posts

गाजियाबाद जिला अदालत के अपर जिला जज 9 ने की आत्महत्या सुसाइड करने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है जांच पड़ताल जारी है

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में अपर जिला जज-9 ने आत्महत्या कर ली है। सुसाइड करने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


गाजियाबाद में अपर जिला जज-9 ने की आत्महत्या, सुसाइड करने की वजह का खुलासा नहीं


गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना इलाके के नेहरू नगर में स्थित आवास पर अपर जिला जज-9 योगेश कुमार ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। सुबह 9 बजे मामले की जानकारी होने पर अन्य जज उन्हें यशोदा अस्पताल ले गए।


सीओ द्वितीय अवनीश कुमार ने बताया कि अपर जिला जज योगेश कुमार ने सुसाइड किया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

 योगेश कुमार की 17 मार्च 2020 को गाजियाबाद जिला अदालत में नियुक्ति हुई थी।
 

Also Read वकील साहब का चोरी हो गया मोबाइल, पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर, CJM का आदेश, थानेदार के खिलाफ दर्ज हो केस

 

एसपी सिटी- प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित न्यायाधीश आवासीय सोसायटी के टावर नंबर-2 स्थित फ्लैट नंबर 303 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार शर्मा, पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते थे। शुक्रवार तड़के उन्होंने कमरा बंद कर फांसी लगा ली। पत्नी व बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। पत्नी की आंख खुली तो वह पति के कमरे में पहुंची। कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद था।काफ़ी खटखटाने के बावजूद दरवाज़ा नहीं खुला तो उन्होंने पड़ोस के रहने वाले न्यायाधीशों को उठाया। न्यायाधीशों ने गार्डों को बुलवाकर दरवाजा तुड़वाया। कमरे में योगेश कुमार शर्मा फंदे से लटके हुए थे।

Also Read- हाईकोर्ट ने जूनियर वकील के बलात्कार के आरोपी सरकारी वकील को गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश दिया


न्यायाधीशों ने गार्डों की मदद से उन्हें फंदे से उतारा और निकट के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर शुक्रवार सुबह जिला न्यायाधीश नीरज निगम, डीएम अजय शंकर पांडेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी, ज़िले में तैनात अन्य न्यायाधीश और बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।


स्वजन के पहुंचने के बाद योगेश कुमार शर्मा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उनके छोटे भाई मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि अंतिम संस्कार मेरठ में होगा। वह मेरठ में गढ़ रोड स्थित वैशाली कॉलोनी के रहने वाले थे।

Also Read - आईपीसी 498 ए के केस में ट्रायल के बाद पति बरी हो चुका है तो वह क्रूरता के आधार पर तलाक मांग सकता है : सुप्रीम कोर्ट

खुशमिजाज थे जज योगेश कुमार

उनके घनिष्ठ परिचित अमित नाम के एक युवक ने बताया कि योगेश कुमार बेहद खुशमिजाज स्वभाव के थे। आखिर इस तरह का कठोर कदम किसलिए उठाया गया वह खुद इस बात को सोचकर हैरान हैं। उधर इस पूरे मामले में गाजियाबाद पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। केवल कई पहलुओं पर जांच की बात अवश्य कही जा रही है।




Thank You


Telegram Legal Advisory

                                       

Enter your email address and get directly 

updates on your Email:





Trending Articles

1- ऑनलाइन ट्रांसफर के दौरान डाल दिया गलत IFSC कोड तो क्या होगा?

2- रेप केस को हल्का करने के बदले मोटी रकम लेने वाली सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

3- वकीलों का आरोप: सीएमओ की फर्जी रिपोर्ट पर कचहरी पिछले 10 दिनों से कंटेनमेंट जोन में तब्दील, सीएमओ के खिलाफ थाने पहुंचे वकील

4- विकास दुबे के एनकाउंटर के खिलाफ SC में दाखिल हुई याचिका, CBI जांच की मांग

5- हाईकोर्ट का फैसला, सिंदूर और चूड़ी नहीं पहनने पर पति दे सकता है पत्नी को तलाक

6- जो अधिवक्ता किसी संघ के सदस्य नहीं हैं, वे अपना विवरण यूपी बार कौंसिल को -मेल से भेज सकते हैं। जिन अधिवक्ताओं का विवरण समय से बार काउंसिल ऑफ इंडिया नहीं पहुंचेगा, उनके बारे में माना जाएगा कि वे अधिवक्ता के रूप में व्यवसायरत नहीं हैं।

7- प्रयागराज: हाईकोर्ट के वकील अभिषेक शुक्ला को बदमाशों ने मारी गोली, अतीक अहमद गैंग से जुड़े तार

8- सुप्रीम कोर्ट के इस वकील ने क्यों ठुकरा दिया 50 लाख रुपये फीस का ऑफर? - New!

9- हाईकोर्ट ने जूनियर वकील के बलात्कार के आरोपी सरकारी वकील को गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश दिया

10- दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) में पंजीकृत वकीलों की वित्तीय सहायता के लिए हाईकोर्ट में अपील - New!

11- वकीलों को किसी अन्य माध्यम से आजीविका की अनुमति नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने महामारी के चलते वकीलों की वित्तीय कठिनाइयों पर टिप्पणी की 

Post a Comment

1 Comments

  1. Casino xn--O60B910a26eepc81il5g.online
    Online casino yummy candy free online 카지노 casino with real money ボンズ カジノ casino games from Yummy, Casino, Instant 카지노 Play, Cashable Welcome,

    ReplyDelete