हाथ पर प्रेमिका के नाम लिखकर चचेरे भाईयों ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग राजस्थान के बूंदी जिले का है मामला, मौत से पहले बनाया वीडियो पुलिस जांच में जुटी, प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला
राजस्थान के बूंदी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां दो चचेरे भाईयों ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। सुसाइड करने से पहले दोनों ने अपनी बाइक पार्क कर एक वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। #Rajasthan #sucide #Case pic.twitter.com/xqTS1Y3bah
— Legal Advisory (@LegalAdvisory07) March 9, 2021
राजस्थान के बूंदी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां दो चचेरे भाईयों ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। सुसाइड करने से पहले दोनों ने अपनी बाइक पार्क कर एक वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों का शव रेलवे ट्रैक पर मिला जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान एक युवक के हाथ पर आशा लिखा था तो दूसरे युवक के हाथ पर तुलसी नाम लिखा गया था, जिससे आसार लगाए जा रहे हैं कि ये प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला हो सकता है।
कहा ये भी जा रहा है कि दोनों युवक एक ही लड़की से प्यार करते थे। खबर के मुताबिक दोनों के मोबाइल फोन की तस्वीरों और विवरणों से पता चलता है कि दोनों एक ही लड़की के प्यार में थे।
Also Read - इलाहाबाद हाईकोर्ट: घर से भागकर शादी करने वाली नाबालिग लड़की को पति के साथ रहने का अधिकार नहीं
घटना के पास युवकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है मौत से पहले दोनों युवकों ने एक वीडियो बनाया था जिसमें वो कह रहे हैं कि वह अपनी मर्जी से ये कदम उठा रहे हैं इसमें किसी और का हाथ नहीं है। इसके साथ ही वो प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं कि मौत के बाद किसी को परेशान ना किया जाए। इस दौरान दोनों भाई उन्हीं कपड़ों में नजर आए जो मौत के बाद उनके शरीर पर थे। वीडियो को रविवार शाम रेलवे ट्रैक के पास बनाया गया था।
Also Read - मथुरा खबर - आजाद भारत में पहली बार होने जा रही है एक महिला को फांसी, तैयारिया शुरु हो चुकी है फांसी की ।
ट्रेन से कटने के बाद दोनों युवकों का शव क्षत-विक्षत हो गया था। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कुछ भी खुलकर नहीं कहा है, क्योंकि जांच अभी जारी है। आत्महत्या करने वाले युवकों की पहचान, महेंद्र गुर्जर, 22 साल और देवेंद्र गुर्जर, 23 साल है। महेंद्र बूंदी में रहकर रीट की पढाई कर रहा था और देवेंद्र भी उसकी के साथ रहता था।
Also Read- हाईकोर्ट ने जूनियर वकील के बलात्कार के आरोपी सरकारी वकील को गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश दिया
केशवराय पाटन के एसएचओ लाखन मीणा ने कहा, 'हमें सूचना मिली थी कि कुंडली गांव के पास ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गई। इसके बाद हमारे थाने का डीओ ज्ञानेंद्र सिंह वहां गया था तो वहां डेड बॉडीज मिली थी। आईकार्ड के आधार पर उनकी शिनाख्त की गई जिसमें से एक की पहचान महेंद्र, पुत्र नंदा गुर्जर, निवासी- केशवपुरा जिला- बूंदी के रूप में हुई।
Also Read वकील साहब का चोरी हो गया मोबाइल, पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर, CJM का आदेश, थानेदार के खिलाफ दर्ज हो केस
दूसरा उसका चचेरा भाई देवराज, देवकिशन गुर्जर, निवासी केशवपुरा जिला- बूंदी के रूप में हुई। दोनों बूंदी में रहते हैं। देवराज किसी दुकान में काम करता था जबकि महेंद्र पढ़ाई करता है। ये दोनों रात को आए है और मोटरसाइकिल खड़ी कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का हम पता लगा रहे हैं, जांच जारी है।
Also Read - आईपीसी 498 ए के केस में ट्रायल के बाद पति बरी हो चुका है तो वह क्रूरता के आधार पर तलाक मांग सकता है : सुप्रीम कोर्ट
Trending Articles
1- ऑनलाइन ट्रांसफर के दौरान डाल दिया गलत IFSC कोड तो क्या होगा?
2- रेप केस को हल्का करने के बदले मोटी रकम लेने वाली सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
4- विकास दुबे के एनकाउंटर के खिलाफ SC में दाखिल हुई याचिका, CBI जांच की मांग
5- हाईकोर्ट का फैसला, सिंदूर और चूड़ी नहीं पहनने पर पति दे सकता है पत्नी को तलाक
7- प्रयागराज: हाईकोर्ट के वकील अभिषेक शुक्ला को बदमाशों ने मारी गोली, अतीक अहमद गैंग से जुड़े तार
8- सुप्रीम कोर्ट के इस वकील ने क्यों ठुकरा दिया 50 लाख रुपये फीस का ऑफर? - New!
9- हाईकोर्ट ने जूनियर वकील के बलात्कार के आरोपी सरकारी वकील को गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश दिया
10- दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) में पंजीकृत वकीलों की वित्तीय सहायता के लिए हाईकोर्ट में अपील - New!
0 Comments