सुप्रीम कोर्ट ने एक वाद पर सुनवाई करते हुए, शुक्रवार को कहा कि पति कथित तौर पर अश्लील टिकटॉक वीडियो बनाने पर भी पत्नी को प्रताड़ित नहीं कर सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर पत्नी द्वारा टिकटॉक पर अश्लील वीडियो बनाना, पत्नी को पति के द्वारा प्रताड़ना देने का कोई आधार नहीं
— Legal Advisory (@LegalAdvisory07) March 6, 2021
सुप्रीम कोर्ट ने एक वाद पर सुनवाई करते हुए, शुक्रवार को कहा कि पति कथित तौर पर अश्लील टिकटॉक वीडियो बनाने पर भी पत्नी को प्रताड़ित नहीं कर सकता है। pic.twitter.com/vOIG3lrl0t
Also Read - इलाहाबाद हाईकोर्ट: घर से भागकर शादी करने वाली नाबालिग लड़की को पति के साथ रहने का अधिकार नहीं
यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रताड़ना के आरोपी पति को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया।
याचिकाकर्ता पति ने अपने बचाव में कहा था कि पत्नी ने 300 अश्लील टिकटॉक वीडियो बनाए हैं लेकिन इस दलील को कोर्ट ने नकार दिया।
Also Read - मथुरा खबर - आजाद भारत में पहली बार होने जा रही है एक महिला को फांसी, तैयारिया शुरु हो चुकी है फांसी की ।
चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा कि आपके मुवक्किल पर आरोप है कि उन्होंने पत्नी को प्रताड़ित किया है, ऐसे में उन्हें कोर्ट से राहत की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
Also Read- हाईकोर्ट ने जूनियर वकील के बलात्कार के आरोपी सरकारी वकील को गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश दिया
इस पर वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल की पत्नी ने करीब 300 अश्लील टिकटॉक वीडियो बनाए हैं तो पीठ ने कहा कि इस आधार पर भी आप पत्नी को प्रताड़ित नहीं कर सकते।
अगर आप पत्नी के साथ नहीं रहना चाहते हैं तो आप तलाक दे सकते हैं।
Also Read वकील साहब का चोरी हो गया मोबाइल, पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर, CJM का आदेश, थानेदार के खिलाफ दर्ज हो केस
राजस्थान निवासी याचिकाकर्ता के वकील ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ एकतरफा एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर चीफ जस्टिस ने कहा कि एफआईआर एकतरफा ही दर्ज होती है। कभी संयुक्त एफआईआर भी दर्ज होती है क्या?
यह कहते हुए पीठ ने अग्रिम जमानत देने की अपील खारिज कर दी।
Sources - Umar Ujala
Sources - Umar Ujala
Also Read - आईपीसी 498 ए के केस में ट्रायल के बाद पति बरी हो चुका है तो वह क्रूरता के आधार पर तलाक मांग सकता है : सुप्रीम कोर्ट
Trending Articles
1- ऑनलाइन ट्रांसफर के दौरान डाल दिया गलत IFSC कोड तो क्या होगा?
2- रेप केस को हल्का करने के बदले मोटी रकम लेने वाली सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
4- विकास दुबे के एनकाउंटर के खिलाफ SC में दाखिल हुई याचिका, CBI जांच की मांग
5- हाईकोर्ट का फैसला, सिंदूर और चूड़ी नहीं पहनने पर पति दे सकता है पत्नी को तलाक
7- प्रयागराज: हाईकोर्ट के वकील अभिषेक शुक्ला को बदमाशों ने मारी गोली, अतीक अहमद गैंग से जुड़े तार
8- सुप्रीम कोर्ट के इस वकील ने क्यों ठुकरा दिया 50 लाख रुपये फीस का ऑफर? - New!
9- हाईकोर्ट ने जूनियर वकील के बलात्कार के आरोपी सरकारी वकील को गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश दिया
10- दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) में पंजीकृत वकीलों की वित्तीय सहायता के लिए हाईकोर्ट में अपील - New!
0 Comments