इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि FIR दर्ज होते ही पुलिस की मनमानी गिरफ्तारी व्यक्ति के मानवाधिकार का उल्लंघन है। ऐसी गिरफ्तारी ही भ्रष्टाचार का स्रोत होती है। अनावश्यक गिरफ्तारी के कारण 43.2 प्रतिशत जेल सुविधाएं ऐसे कैदियों पर जाया होती हैं।#fir #allahabadhighcourt pic.twitter.com/B8OHgajqTK
— Legal Advisory (@LegalAdvisory07) March 22, 2021
Also Read - इलाहाबाद हाईकोर्ट: घर से भागकर शादी करने वाली नाबालिग लड़की को पति के साथ रहने का अधिकार नहीं
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि एफआइआर दर्ज होते ही पुलिस की मनमानी गिरफ्तारी व्यक्ति के मानवाधिकार का उल्लंघन है। ऐसी गिरफ्तारी ही भ्रष्टाचार का स्रोत होती है। कोर्ट ने कहा कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता मूल अधिकार है, जिसमें कटौती की मनमानी छूट नहीं दी जा सकती।
जहां अपराध के संबंध में पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लेना जरूरी हो उसी दशा में गिरफ्तारी की जानी चाहिए। गिरफ्तारी अंतिम विकल्प होनी चाहिए।
Also Read - मथुरा खबर - आजाद भारत में पहली बार होने जा रही है एक महिला को फांसी, तैयारिया शुरु हो चुकी है फांसी की ।
हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के जोगिंदर सिंह केस के हवाले से कहा कि दहेज उत्पीड़न के 60 प्रतिशत मामले अनावश्यक व अनुचित होते हैं। अनावश्यक गिरफ्तारी के कारण 43.2 प्रतिशत जेल सुविधाएं ऐसे कैदियों पर जाया होती हैं।
ऐसे में विशेष स्थिति में जरूरी होने पर ही गिरफ्तारी की जाए। इसी के साथ कोर्ट ने झांसी के सिपरी बाजार थाना क्षेत्र के दहेज उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए उत्प्रेरण में आरोपित धर्मेंद्र की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने दिया।
Also Read- हाईकोर्ट ने जूनियर वकील के बलात्कार के आरोपी सरकारी वकील को गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश दिया
याची अधिवक्ता अश्वनी कुमार ओझा का कहना था कि याची की शादी 2004 में हुई थी। दहेज मांगने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप निराधार है।
याची के पिता ने पांच दिसंबर 2020 की घटना के बाद नौ दिसंबर को ही पुलिस को पत्र लिखा है कि उसकी बहू के घर वाले गहना व नगदी ले गए हैं और केस करने की धमकी दे रहे है।
इसके बाद एफआइआर भी दर्ज हो गयी है। इसमें पुलिस मनमानी गिरफ्तारी कर सकती है, इसलिए अग्रिम जमानत दी जाए, जबकि मृतका के मायके वालों का कहना है कि याची पति शराबी और जुआरी है।
उसने पत्नी के गहने भी बेच दिए। जिंदगी से तंग होकर लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके लिए पति व उसके परिवार वाले दोषी हैं।
Also Read वकील साहब का चोरी हो गया मोबाइल, पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर, CJM का आदेश, थानेदार के खिलाफ दर्ज हो केस
हाई कोर्ट ने कहा कि एफआइआर दर्ज है। बिना जरूरत के गिरफ्तार कर सकती है, इसलिए पुलिस रिपोर्ट पर कोर्ट के संज्ञान लेने तक याची की गिरफ्तारी न की जाए।
पुलिस 50 हजार के मुचलके व दो प्रतिभूति पर याची को गिरफ्तारी के समय रिहा करे। कोर्ट ने याची को शर्तों का पालन करने का भी निर्देश दिया है।
Also Read - आईपीसी 498 ए के केस में ट्रायल के बाद पति बरी हो चुका है तो वह क्रूरता के आधार पर तलाक मांग सकता है : सुप्रीम कोर्ट
कहा कि वह पुलिस पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेगा, प्रलोभन या दबाव नहीं डालेगा, कोर्ट की अनुमति लिए बगैर देश नहीं छोड़ेगा, पासपोर्ट जमा कर देगा।
शर्तों का पालन न करने पर जमानत निरस्त हो सकेगी कोर्ट ने पुलिस को विवेचना शीघ्र पूरी करने का निर्देश दिया है।
Trending Articles
1- ऑनलाइन ट्रांसफर के दौरान डाल दिया गलत IFSC कोड तो क्या होगा?
2- रेप केस को हल्का करने के बदले मोटी रकम लेने वाली सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
4- विकास दुबे के एनकाउंटर के खिलाफ SC में दाखिल हुई याचिका, CBI जांच की मांग
5- हाईकोर्ट का फैसला, सिंदूर और चूड़ी नहीं पहनने पर पति दे सकता है पत्नी को तलाक
7- प्रयागराज: हाईकोर्ट के वकील अभिषेक शुक्ला को बदमाशों ने मारी गोली, अतीक अहमद गैंग से जुड़े तार
8- सुप्रीम कोर्ट के इस वकील ने क्यों ठुकरा दिया 50 लाख रुपये फीस का ऑफर? - New!
9- हाईकोर्ट ने जूनियर वकील के बलात्कार के आरोपी सरकारी वकील को गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश दिया
10- दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) में पंजीकृत वकीलों की वित्तीय सहायता के लिए हाईकोर्ट में अपील - New!
0 Comments