Header Ads Widget

Latest Updates

6/recent/ticker-posts

वकील या उसके परिवार से उलझे तो अब पांच साल की सजा 10 लाख तक का जुर्माना हो सकता है वकीलों की सुरक्षा के लिए कानून का ड्राफ्ट तैयार


quiz

Share This




देश में वकीलों पर होने वाले हमलों से उन्हें सुरक्षा देने के लिए कानूनी उपाय किए जा रहे हैं। इसी बाबत एक कानून लाया जा रहा है। वकीलों की सुरक्षा और संरक्षा के विधेयक के मसौदे को अब 'बार काउंसिल ऑफ इंडिया' ने सभी स्टेक होल्डर्स की राय के लिए सार्वजनिक कर दिया है। 9 जुलाई तक इस पर राय, सुझाव और प्रतिक्रिया दी जा सकती है।


सात विशेषज्ञों की कमेटी ने बनाया है बिल का खाका:

हाल के वर्षों में वकीलों पर किए जा रहे हमलों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर सात विशेषज्ञों की कमेटी ने बिल का खाका तैयार किया है। कमेटी में सीनियर एडवोकेट और वकीलों से जुड़े संस्थानों और संगठनों के कई अनुभवी पदाधिकारी हैं।



Also Read: बार काउंसिल ऑफ दिल्ली ने 3.5 करोड़ रूपये COVID-19 से प्रभावित वकीलों को आर्थिक मदद के तौर पर दिए



बिल पर देश भर के वकीलों, उनसे जुड़े संस्थानों और संगठनों की प्रतिक्रिया, सुझाव और बदलाव के प्रस्ताव प्राप्त किए जाएंगे। काउंसिल बिल के मसौदे में समुचित बदलाव के बाद इसे विधि और न्याय मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। फिर इसे संसद के पटल पर जाएगा। उम्मीद है कि 19 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के सत्र में इसे चर्चा के लिए पेश किया जाएगा।



प्रस्‍तावित नए कानून में 16 धाराएं:

विधेयक की ड्राफ्टिंग में समिति के वरीय अधिवक्ता एस प्रभाकरन, देवी प्रसाद ढल, बीसीआइ के सह अध्यक्ष सुरेश श्रीमाली, सदस्य शैलेंद्र दुबे, प्रशांत कुमार कुमार सिंह, ए रामी रेड्डी, श्रीनाथ त्रिपाठी शामिल थे। ड्राफ्ट में 16 धाराएं बनाई गई हैं। बीसीआइ चाहता है कि संसद से उनके प्रस्‍ताव को मंजूरी मिल जाए। संसद में चर्चा और पास किए जाने के बाद ही तय होगा कि इस कानून में आखिरी रूप से क्‍या प्रावधान किए जाते हैं।



Also Read: रेप केस को हल्का करने के बदले मोटी रकम लेने वाली सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार



वकील या उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने पर कड़ा दंड:

प्रस्तावित विधेयक के अनुसार, किसी अधिवक्ता या उसके परिवार को क्षति पहुंचाने या धमकी देने या दबाव बनाने को अपराध माना जाएगा, जिसमें सक्षम न्यायालय द्वारा छह माह से दो वर्ष तक सजा के साथ 10 लाख तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। साथ ही अधिवक्ता को हुए नुकसान की भरपाई हेतु अलग से जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

अधिवक्‍ताओं के विरुद्ध अपराध का अनुसंधान 30 दिन में करना होगा पूरा:

अधिवक्ताओं के विरुद्ध हो रहे अपराध गैर-जमानतीय एवं संज्ञेय की श्रेणी में आएंगे। अनुसंधान 30 दिनों में पूरा करना होगा। अधिवक्ता या वकील संघ के किसी भी शिकायत संबंधी मामले के निपटारे हेतु शिकायत निवारण समिति का गठन किया जाएगा। अधिवक्ताओं को न्यायालय का पदाधिकारी माना जाएगा। पुलिस किसी भी वकील को तब तक गिरफ्तार नहीं कर सकेगा, जब तक मुख्य दंडाधिकारी का सुस्पष्ट आदेश नहीं हो।



Also Read: हाईकोर्ट का फैसला, सिंदूर और चूड़ी नहीं पहनने पर पति दे सकता है पत्नी को तलाक



इसके अलावा वकील से बदला लेने के लिए, उसके खिलाफ झूठी शिकायत, मुकदमे या कार्रवाई के मामले में पीड़ित वकील को दो से दस लाख रुपए मुआवजा देने का भी प्रावधान है।

इसके अलावा केंद्र सरकार से नियम बनाने को भी कहा है कि जांच या अभियोजन एजेंसी के वकीलों पर दबाव न डाला जाय। साथ ही केंद्र और राज्य सरकारें सुनिश्चित करें कि वकीलों को महामारी और प्राकृतिक आपदा के दौरान सामाजिक सुरक्षा और संरक्षा भी मुहैया कराई जाय।


Thank You



You can connect with us:




Trending Articles

⇛ 1 - बार काउंसिल ऑफ दिल्ली ने 3.5 करोड़ रूपये COVID-19 से प्रभावित वकीलों को आर्थिक मदद के तौर पर दिए
⇛ 2 - आखिर लॉ प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में ही क्यों आयोजित होती है? जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़
⇛ 3 - व्यक्ति के धन पर केवल पहली पत्नी को दावा करने का अधिकार किसी ओर को नही - हाईकोर्ट का आदेश
⇛ 4 - इलाहाबाद हाईकोर्ट : FIR दर्ज होते ही पुलिस की मनमानी गिरफ्तारी व्यक्ति के मानवाधिकार का उल्लंघन
⇛ 5 - मां-बाप ने ऑक्सफोर्ड में पढ़ाया, नौकरी नहीं मिली तो 41 वर्षीय बेटे ने मा बाप पर हि कर दिया केस
⇛ 6 - एक ही लड़की से दोनो चचेरे भाई प्यार करते थे ! हाथ पर भी प्रेमिका का नाम लिखकर ट्रेन के आगे कूदकर कि खुदकुशी
⇛ 7 - सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर पत्नी द्वारा टिकटॉक पर अश्लील वीडियो बनाना, पत्नी को पति के द्वारा प्रताड़ना देने का कोई आधार नहीं
⇛ 8 - सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर पत्नी द्वारा टिकटॉक पर अश्लील वीडियो बनाना, पत्नी को पति के द्वारा प्रताड़ना देने का कोई आधार नहीं
⇛ 9 - १२ वर्ष से कम उम्र की बच्चियों से बलत्कार के दोषियों को मौत की सज़ा
⇛ 10- इलाहाबाद हाईकोर्ट: घर से भागकर शादी करने वाली नाबालिग लड़की को पति के साथ रहने का अधिकार नहीं
⇛ 11- इलाहाबाद हाईकोर्ट : सात साल से कम सजा वाले अपराधों में गिरफ्तारी पर रोक, अवहेलना पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश
⇛ 12- आईपीसी 498 ए के केस में ट्रायल के बाद पति बरी हो चुका है तो वह क्रूरता के आधार पर तलाक मांग सकता है : सुप्रीम कोर्ट
⇛ 13- लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं, तो क्या वे कानून के तहत किसी भी संरक्षण के हकदार नहीं होंगे?
⇛ 14- पत्नी के थे 14 ब्वॉयफ्रेंड, पति ने सबको नोटिस भेज किया 100 करोड़ की मानहानि का दावा
⇛ 15- ऑनलाइन ट्रांसफर के दौरान डाल दिया गलत IFSC कोड तो क्या होगा?

Post a Comment

0 Comments